बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

मौसम ने बुधवार को अपना मिजाज बदला। सुबह से ही सर्दी का अहसास रहा। दोपहर में धूप निकली, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। शाम होते-होते बादलों की गर्जना शुरू हो गई। शीत लहर से चलने ली।

रात करीब सात बजे बादलों की गर्जना के साथ ही आसमान से बोछारें होने लगी। करीब 10 से 15 मिनिट हुई बोछारों से ठंड़क का असर दिखने लगा। रूक-रूक कर हल्की बोछारें समाचार लिखे जाने तक होती रही।शहरी क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद ही सड़कें तरबतर हो गई। लोग घरों में दुबक कर बैठ गए।
अचानक बदला मौसम…
बीतते साल का अंतिम दिन मौसम के नाम रहा। इन दिनों बीकानेर में पूरी तरह से सर्दी नहीं आई थी। दोपहर के समय तल्ख धूप के कारण सर्दी का अहसास नहीं के बराबर था। दिन में धूप रहती और रात में थोड़ा सर्दी का अहसास होता था, हलांकि शहरी क्षेत्राें में रात के समय अलग-अलग मोहल्लों में धुणे चेतन है, लेकिन अलाप तापने जितनी सर्दी अभी तक नहीं आई, मगर बुधवार को शाम को हुई हल्की बारिश से अब सर्दी बढ़ने की संभावना है।






