बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीडीए प्रशासन ने बुधवार को चकगर्बी इलाके में वैशाली नगर कॉलोनी में स्थानीय मार्गों को बंद कर दिया। साथ ही ग्रेवल सड़कों को तोड़ा दिया। इस बात की सूचना क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे। लोग प्रशासन से जवाब तलब करने लगे बीडीए पुलिस जाप्ते के साथ आया था।

राधे धायल ने बताया कि 6 महीने पहले चकगर्बी में कार्रवाई करके मकान तोड़ने का कार्य किया गया था। चकगर्बी संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या के अंदर आंदोलन हुआ, तब इस बात पर सहमति बनी थी कि वहां बसे हैं लोगों के घरों को नहीं तोड़ा जाएगा।
संघर्ष समिति के राधे धायल ने बताया कि हम जल्द ही एक बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे। बीडीए प्रशासन चकगर्बी के लोगों के साथ में गलत व्यवहार कर रहा है। इस मौके पर राधे धायल, संदीप चौधरी, नारायण सिंह, तोलाराम, राजकुमार, राकेश बिश्नोई, भाजपा नेता सतपाल नायक, राकेश ,रामेश्वर नायक शंकर नाथ सहित लोग मौजूद रहे।






