बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

शहर में कई तरह की जन समस्याएं मुहं बाहे खड़ी है। इनका समाधान नहीं हो रहा है। इससे आमजन को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। हालात को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग विभाग ने एक आंदोलन करने का निर्णय किया है। इस संबंध में विभाग की ओर से मंगलवार को हर्षोलाव क्षेत्र में स्थित कार्यालय में एक बैठक रखी गई।

इस दौरान सदस्यों ने विचार-विर्मश किया। साथ ही चिंता जताई। प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कहा कि की शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हे कोटगेट ,रानी बाजार चौराहा,अंबेडकर सर्किल, सूरज टॉकीज चौराहा, गजनेर रोड दोनों पुलिया के पास,जस्सूसर गेट आदि शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है ।
आवागमन पूरी तरह बाधित होता रहता है और आमजन जाम से पूरी तरह परेशान है। ये हालात दिन कई बार बनते है। व्यवस्था को सुचारू व समाधान के लिए जिला कलेक्टर को 3 जनवरी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शहर अभाव अभियोग विभाग के अध्यक्ष नंदलाल गहलोत ने कहा बीकानेर शहर में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
प्रशासन मोन हे विभाग इसके लिए नए साल से आंदोलन करेगा। प्रदेश महामंत्री गौरीशंकर गहलोत ने कहा कि शहर की सड़के खस्ताहालत में हे सड़कों के हालत बद से बद्तर है जगह-जगह गड्ढे और सिविल लाइन के कार्य चलने की वजह से शहर की सारी सड़के क्षतिग्रस्त है। बैठक में महामंत्री लाल चंद गहलोत, प्रेम कुमार दईया ,लक्ष्मण राम पवार ,राकेश सांखला ,लक्ष्मण राम सांखला ,मांगीलाल जी सोनी मौजूद रहे ।






