बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को जीएसएस और फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 8:30 से 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन का क्षेत्र प्रभावित हाेगा।

यहां सुबह 09:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
वाटिका एनक्लेव का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
वाटिका एनक्लेव एवं यशोदा विहार का क्षेत्र प्रभावित होगा।
Post Views: 45






