-15000.15000 रुपए का इनाम था घोषित

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

हत्या के दो साल पुराने मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है, इनको जसरासर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2023 को परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि मुल्जिमान ने मुस्तगीस को जान से मारने की नीयत से मारपीट की और जानलेवा हमला किया। मोबाईल और 25000 रूपये छीनकर ले गए।
परिवादी की हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान तत्कालीन थानाधिकारी ने शुरू किया था। उक्त हत्या की घटना विधानसभा आम चुनाव-2023 के मतदान दिन हुई घटित हुई थी, जब संपूर्ण क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात था। मतदान जैसे संवेदनशील समय पर हुई इस आपराधिक घटना से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई और कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव एवं भय का वातावरण उत्पन्न हो गया था। पुलिस की ओर से गठित टीम ने निरन्तर प्रयास कर तकनीकी विश्लेशण व आसूचना संकलन कर आरोपियों की तलाश की।
उक्त प्रकरण में तीनों आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार थे और पिछले लगभग दो साल से पुलिस को चकमा देकर छिपे हुए थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आरोपी पर पूर्व में 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया जिसे बाद में बढाकर 15-15 हजार रूपये किया गया। पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल व डिजिटल डाटा के सूक्ष्म अध्ययन के साथ-साथ मानवीय आसूचना तंत्र को भी प्रभावी रूप से सक्रिय किया गया। गिरफ्तारी को गोपनीय और सफल बनाने के लिए पुलिस टीम ने किसान एवं मजदूर का भेष धारण कर संबंधित क्षेत्रों में रहकर स्थानीय स्तर पर आसूचना संकलन की।
लगातार निगरानी, धैर्यपूर्ण रणनीति एवं सूचनाओं के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने सुनियोजित कार्यवाही करते हुए तीनों फरार आरोपियों को उडीसा-छतीसगढ बॉर्डर पर स्थित महासमुन्द छतीसगढ से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
इनको किया गिरफ्तार…
हडमानराम पुत्र अन्नाराम,जाट उम्र 32 साल निवासी बैरासर,सीताराम पुत्र अन्नाराम,जाट उम्र 30 साल निवासी बैरासर, पवन पुत्र अन्नाराम, जाट उम्र 21 साल निवासी बैरासर को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने कई जगह काटी फरारी : – घटना के बाद तीनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के उद्देश्य से लगातार राज्य व राज्य से बाहर स्थान बदलते रहे। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, सिलीगुड़ी, कोलकाता, गुवाहाटी, ईटानगर, टीकमपुर, ललितपुर, आगरा, जोराहाट असम, महासमुन्द छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर छिपकर फरारी काटी।
इतना ही नहीं, पुलिस जांच से यह भी उजागर हुआ कि आरोपियों ने नेपाल जैसे पड़ोसी देश में भी प्रवेश कर अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरारी का प्रयास किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी अत्यंत शातिर, संगठित एवं कानून से बचने में अभ्यस्त हैं। लगातार स्थान परिवर्तन, सीमावर्ती क्षेत्रों का उपयोग एवं पहचान छिपाकर मजदूरी किसानी जैसे कार्य करना आरोपियों की पूर्व नियोजित रणनीति थी। इसके बावजूद पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण, लोकेशन ट्रैकिंग, डिजिटल सर्विलांस एवं ग्राउंड इंटेलिजेंस के समन्वय से आरोपियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह टीम रही सक्रिय…
आलोसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर,जयकिशन सउनि पुलिस थाना देवाराम हैडकानि.पुलिस थाना जसरासर, हरिनाथ कानि. पुलिस थाना जसरासर,कैलाश कानि जसरासर,शिवप्रकाश कानि.सुमित कानि, बलवान कानि. ने भागीदारी निभाई। वहीं साइबर सैल के दीपक यादव और दिलीप सिंह ने तकनीकी सहयोग किया।






