समाज : रचनात्मक जिम्मेवारी के साथ महिलाओं को दें समान अवसर : आईजी हेमंत शर्मा - Nidar India

समाज : रचनात्मक जिम्मेवारी के साथ महिलाओं को दें समान अवसर : आईजी हेमंत शर्मा

जैन महासभा का कैलेंडर जारी

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज। 

जैन महासभा बीकानेर की ओर से  नव वर्ष के अवसर पर विशेष कैलेंडर जारी किया गया है। इसका विमोचन समारोह में शनिवार को जिला उद्योग संघ के सभागार में किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि समाज तभी मजबूत बनता है जब महिलाओं को समान अवसर और रचनात्मक जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज समाज के कैलेंडर विमोचन अवसर पर महिलाओं की अच्छी भागीदारी देखकर उन्हें संतोष हुआ। आईजी शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वयं बीकानेर के अधिकतर स्थानों पर महिला अधिकारियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया है, ताकि प्रशासन और समाज दोनों में संतुलन बना रहे।

समारोह में आईजी शर्मा ने जैन महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया लाल बोथरा को उनके चयन पर बधाई दी। शर्मा ने कहा कि महासभा शिक्षा, छात्रवृत्ति और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को विशेष पुण्य का कार्य बताया और समाज के हर स्तर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान जैन महासभा का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया, जिसमें जैन समाज के प्रमुख पर्व, वीर निर्वाण दिवस, विक्रम संवत तथा भारतीय त्योहारों का तारीखों के साथ उल्लेख किया गया है। कैलेंडर में जैन महासभा के सामाजिक समानता प्रकल्प ‘21 व्यंजन सीमा अभियान’ को भी प्रमुखता दी गई है, जिसके तहत जैन समाज से आग्रह किया गया है कि जन्म, विवाह और गृह प्रवेश जैसे अवसरों पर 21 से अधिक व्यंजन न बनाए जाएं और न परोसे जाएं, ताकि सामाजिक समरूपता और सादगी को बढ़ावा मिल सके।

समारोह में द्वारका प्रसाद पच्चीसिया,विजय कोचर, विनोद बाफना, सुरेंद्र बधानी, जतन दुग्गड, पूर्व अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, सीए इंदरमल सुराना, चंपकमल सुराणा, मनीष बाफना, दिलीप कातेला और हेमंत कातेला सहित सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं चंदू भूरा, सविता फलोदिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

जैन मंगलाचरण और जैन पाँच पद के वाचन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आईजी हेमंत शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, जयचंद लाल सुखानी ने कन्हैया लाल बोथरा को सम्मान पत्र भेंट किया। जैन महासभा की ओर से सुमन छाजेड़, सरोज बोथरा इत्यादि महिलाओं द्वारा आईजी हेमंत शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

संचालन हेमंत सिंघी ने किया। आयोजन के दौरान पारस डागा, नरेश सुराणा, हंसराज डागा और डॉ. संगीता जैन सहित महासभा के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। आयोजन उपरांत पूर्व अध्यक्ष विनोद बाफना ने आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *