बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित द पावर प्ले स्टेडियम में क्रिकेट के मुकाबले हुए। आज पत्रकारों की चार टीमों में अपना दमखम दिखाया।

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने बताया कि लोटस डेयरी के एमडी अविनाश मोदी और नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने टॉस सिक्का उछाल कर पहले मैच का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पत्रकार श्याम मारु, बीपीसी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश बोड़ा द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय सत्र के साथ ही मैत्री मैच के लिए शुभकामनाएं दी गई।

खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि पहला मैच पत्रकारों का मुकाबला पुलिस के साथ हुआ जिसमें पुलिस टीम ने 151 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए जवाब में पत्रकारों की टीम केवल 22 रन पर ऑलआउट हो गई।

दूसरा मुकाबला डॉक्टर्स व पत्रकारों की बी टीम के साथ हुआ जिसमें पत्रकारों की टीम 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 70 रन बनाए तथा लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉक्टर्स की टीम ने 7 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 76 रन बनाकर विजेता बनी।
तीसरा मैच बीकानेर प्रशासन के साथ हुआ जिसमें बीकानेर प्रेस क्लब की सी टीम ने 10 ओवर में 66 रन 8 विकेट के नुकसान में बनाए तथा लक्ष्य का पीछा करते हुए बीकानेर प्रशासन की टीम ने मात्र 5 ओवर में 69 रन एक विकेट के नुकसान पर बना कर सफलता हासिल की।
टूर्नामेंट का अंतिम मैच व्यापार मंडल के साथ हुआ जिसमें व्यापार मंडल की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन का लक्ष्य दिया जवाब में पत्रकारों की टीम 41 रन पर ऑलआउट हो गई। पत्रकार साथियों ने द पावर प्ले स्टेडियम के डायरेक्टर सैफ अली खान एवं एम्पायर्स का आभार व्यक्त किया।
प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि 28 दिसम्बर को होटल वृंदावन में पुरस्कार वितरण तथा पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रतियोगिता में मुख्य प्रायोजक लोटस डेयरी एवं सहप्रायोजक बीकाजी ग्रुप हैं और पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आतिथ्य रहेगा।






