पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, बैडमिंटन में पाराशर बने विजेता, राघव उपविजेता,

शनिवार को व्यापारियों, पुलिस, चिकित्सकों व प्रशासन से होगा मुकाबला

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को करणी सिंह स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन बैडमिंटन के मुकाबले हुए। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने बताया कि लोटस डेयरी के सुनीलम और जार के प्रदेशाध्यक्ष श्याम मारु ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर पत्रकार श्याम मारु, नीरज जोशी, सुनीलम व हेमन्त मोदी का अभिनंदन किया गया। खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला पत्रकार लक्ष्मण राघव और संजीव पाराशर के बीच हुआ। कड़े मुकाबले में पाराशर विजेता बने। बीकानेर प्रेस क्लब के टूर्नामेंट में लगातार पिछले तीन बार बैडमिंटन का खिताब जीतने वाले लक्ष्मण राघव इस बार उपविजेता रहे।
वहीं तीसरे स्थान के लिए पत्रकार अनिल रावत और सुमित बिश्नोई के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सुमित बिश्नोई ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी ने बताया कि 27 दिसम्बर शनिवार को सुबह 10 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित, जिला उद्योग संघ से आगे द पावर प्ले स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि 28 दिसम्बर को होटल वृंदावन में पुरस्कार वितरण और पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। सह प्रभारी अनिल रावत ने बताया कि 27 दिसम्बर को पत्रकारों का मुकाबला व्यापार मंडल, पुलिस, डॉक्टर्स एवं प्रशासन से होगा। प्रतियोगिता में मुख्य प्रायोजक लोटस डेयरी एवं सहप्रायोजक बीकाजी ग्रुप हैं और पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आतिथ्य रहेगा।
प्रतियोगिता में बलजीत गिल, विनय थानवी, शिव भादाणी, सुमेष्ता बिश्नोई, महावीर सिंह राजपुरोहित, मोहन कड़ेला, अरविन्द व्यास, सुमित व्यास, निखिल स्वामी, गिरिश श्रीमाली एवं बलदेव रंगा आदि प्रतिभागी रहे। शुभारम्भ अवसर पर जितेन्द्र व्यास, कौशलेश गोस्वामी आदि पत्रकार मौजूद रहे।






