कड़े मुकाबले में आरएसी बीकानेर और जोधपुर अकादमी ने दिखाया उम्दा खेल

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप प्रतियोगिता का 31 वां संस्करण का गुरुवार को समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच आरएसी बीकानेर व जोधपुर अकादमी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ। इसमें बीकानेर की टीम ने जोधपुर को 5-4 से पराजित कर दिया।
इससे पहले आरएसी बीकानेर के युवराज ने पहले हॉफ में गोल कर बीकानेर को बढ़त दिलाई। लेकिन मध्यायंतर के बाद दूसरे हाफ में जोधपुर के यशवंत ने गोल करके मैच बराबरी पर कर दिया। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में आरएसी बीकानेर ने जीत दर्ज की। इससे पहले बतौर अतिथि पहुंचे उद्यमी श्यामसुंदर सोनी,अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी,शिवकुमार पुरोहित,अशोक शर्मा,बार अध्यक्ष अजय पुरोहित,समाजसेवी राजेश चूरा,एनडी रंगा,कैलाश खरखोदिया ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया विधवत रूप से पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मैच रैफरी की भूमिका में करमवीर,लक्ष्य मंडा,त्रिलोकराम ने निभाई। अध्यक्ष सुनील बांठिया,सचिव भरत पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच एमयूएफसी व बदर्स क्लब और यूथ क्लब जोधपुर व हनुमानगढ़ के मध्य खेला जाएगा।






