बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से जेवरात और चांदी के बर्तन बरामद किए है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ 22 अभियोग दर्ज है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

यह था प्रकरण…
पुलिस के अनुसार 01 जुलाई को सुमित कोचर पुत्र वल्लभ कुमार कोचर, निवासी कोचरों की पिछली गुवाड़, सिटी कोतवाली में एक लिखित रिर्पोट दी थी, कोचर ने आरोप लगाया था कि उनके मौहल्ले में ही सिद्वार्थ व श्रेयाश पुत्र स्व. नवरतन कोचर का मकान है जो रिश्ते में परिवादी के चाचा के भाई लगते है। सिद्वार्थ और श्रेयाश परिवार सहित 24 जून को सूरत गए हुए है । मकान के ताले टूटे हुए थे, समान सारा बिखरा पडा था। चांदी का सामान और सोने का सामान सिद्वार्थ के कहे अनुसार हमने सम्भाला तो,वहां से गायब मिला, जिस पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था।
शहर मे बढती चोरी की घटनाओ को देखते हुए महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिह सागर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन और वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोतवाली सविता डाल के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था।
इस पर टीम ने मेहनत व लगन से कार्य करते हुए नकबजनी की घटना का पर्दाफाश किया। साथ ही आरोपी सुरेशसिह उर्फ सूर्या पुत्र चन्द्रसिह राजपूत,उम्र 38 साल,निवासी वार्ड नं. 05 काली माता मंदिर के पीछे, नोखा और मदन मोहन टाक पुत्र स्व. बाबूलाल टाक,उम्र 49 साल निवासी पुरोहितों की गली, वार्ड नंबर 20 गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर को गिरफ़तार किया। गौरतलब है कि सर्द रातों में चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।
यह सामान हुआ बरामद…
पुलिस दोनों चोरों के कब्जे से 20 सिक्के चांदी जैसे धातु के जिन पर लक्ष्मीजी व गणेशजी की फोटो , 04 गिलास चाँदी , 05 कटौरी चांदी जैसी धातु , एक प्लेट छोटी चांदी जैसी धातु व 03 जोडी पायल चांदी, वहीं चांदी जैसे धातु के 21 सिक्के, 12 गिलास, 03 चम्मच, 05 कटोरी ,01लोटा, 11 प्याले, 02 सिन्दूर दानी, 01 नारियल, 01 छत्तर, 03 मुर्तियां, 01 घंटी, 02 चौकोर डबबी, 11बिछुङी, 04 प्लेट, 01 कमरबंद बरामद किया गया।






