बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस और फीडर का रखरखाव किया जाएगा। ऐसे में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, उरमूल डेयरी, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, पेमासर रोड कृषि, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, वैशाली नगर, गांधी चौक, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम ‘बी’ ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव।

खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, वैष्णो धाम मंदिर, वैष्णो धाम, जेपी रोड, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी,सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, जयपुर रोड, साईं विहार कॉलोनी, , वृंदाबन गेट के पास, तीर्थ सैक्टर, वैष्णो विहार का क्षेत्र।
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
पीएन प्लेस, खेतेश्वर बस्ती, खेतेश्वर मंदिर, और डी 8 का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।






