बीकानेर, निडर इंड़िया न्यूज।

राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार से पुष्करणा स्टेडियम में शुरू होगी। मास्टर बच्ची क्लब समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन में मैच आरएसी बीकानेर और जोधपुर अकादमी के बीच खेला जाएगा। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम सुंदर सोनी,शिव कुमार पुरोहित होंगे। अध्यक्षता भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी करेंगे। जबकी स्वागत करता अशोक शर्मा होंगे। प्रतियोगिताएं 29 दिसंबर तक चलेगी।

इतनी टीमें लेंगी भाग…
प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम के अलावा जयपुर,जोधपुर,कोटा अजमेर,भीलवाड़ा, नोहर की टीमें अपना खेल कौशल दिखाएंगी। समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि नॉकआउट सिस्टम पर आधारित प्रतियोगिता में रेफरी पैनल बनाया गया है। इसमें सभी बाहर के रेफरी निर्णायक मंडल में शामिल है। दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले मैच में मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज सहित दर्शकों के लिए भी बेस्ट हूटर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।






