रेलवे : महिलाओं ने सीखे ब्यूटीशियन के गुर, 40 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर - Nidar India

रेलवे : महिलाओं ने सीखे ब्यूटीशियन के गुर, 40 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा  दीप्ति गोविल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ समापन

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (NWRWWO) का 40 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम लालगढ़ (बीकानेर) में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी महिलाओं में आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। प्रशिक्षण अवधि के दौरान विशेषज्ञों द्वारा पोषण, स्किन केयर, नेल आर्ट सहित सौंदर्य एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, बीकानेर की अध्यक्ष  दीप्ति गोविल ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
सुषमा यादव ने भी कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उपयोगी कदम बताया।
जन शिक्षण संस्थान के योगदान की प्रशंसा राखी चोरड़िया एवं राजेश  (लघु उद्योग भारती पदाधिकारी) ने की ।
समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षुओं द्वारा स्वप्रेरणा से सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच सज्जा, एंकरिंग एवं फोटोग्राफी का आयोजन किया गया। डॉ. आशु मलिक के निर्देशन में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *