मांग : बीकानेर में स्थापित की जाए हाई कोर्ट की बैंच, बार एसोसिएशन राज्यपाल के समक्ष रखी बात - Nidar India

मांग : बीकानेर में स्थापित की जाए हाई कोर्ट की बैंच, बार एसोसिएशन राज्यपाल के समक्ष रखी बात

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

हाई कोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर आज बीकानेर में बार एसोसिएशन की ओर से राज्यपाल के समक्ष अपनी बात रखी गई। बार एसोसियेशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के नेतृत्व मे एक शिष्ट मण्डल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। इस दौरान शिष्ठमंडल ने बीकानेर में हाई कोर्ट की बैंच और राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ स्थापित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

इसके जरिए बार अध्यक्ष ने अवगत कराया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर हाई कोर्ट बैच एवं सर्विस ट्ब्बिनल स्थापित करने के कारण्कों के आधारों, औचित्यों के बारे में सम्पूर्ण तथ्यों सहित राज्यपाल को अवगत करवाया गया। पुरोहित ने बताया कि बीकानेर रियाशतकाल बीकानेर राज्य मे 1922 से 1949 तक बीकानेर उच्च न्यायालय अस्तित्व मे रहा है। वृहद राजस्थान बनने पर हाईकोर्ट को यहां से हटा दिया गया जो कि इस क्षेत्र के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कमी और बाधा रही। साथ ही   बीकानेर संभाग के आम नागरिकों को 400 से 500 किलो मीटर दूर जोधपुर आना जाना पडता  है।  वर्तमान मे जोधपुर हाईकोर्ट में बीकानेर संभाग के असंख्य सबसे अधिक मामले लम्बित है।
पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में हाई कोर्ट की बैच की मांग लंबे अर्से से चली आ रही है।सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने इस मांग को औचित्यपूर्ण माना है। हाल ही में महाराष्ट्र
राज्य के राज्यपाल और बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपित द्वारा कोल्हापुर में स्थापित उच्च न्यायालय की पीठ वाले निर्णय एवं प्रक्रिया के अनुसरण किए जाने बाबत पूर जोर मांग की गई है।
पुरोहित ने बताया कि सर्विस ट्बिनल में पूरे प्रदेश में  कुल मामले के 40 प्रतिशत
मामले केवल माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित लम्बित है।  इन विभागों का मुख्यालय बीकानेर में है।

शिष्ट मण्डल में वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी,सुरेन्द पाल शर्मा, रघुवीर सिंह राठौड के साथ ही भंवर लाल विश्नोई, हेमन्त सिंह, रवि भाटी, विजयपाल सिंह शेखावत, उमेश
जांगिड, रूपेन्द सिंह राठौड, अरविन्द डोगीवाल, रामनिवास,मुखराम कुकना, सुखदेव
व्यास, लेखराम धतरवाल, मनीराम बिश्नोई, ताराचन्द उपाध्याय, पवन व्यास, प्रशान्त तंवर,
शोरभ पाण्डे, मनीष सांखला आदि शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *