बीकानेर : औद्योगिक इकाई को मिली गैस पाइप लाइन सौगात, जल्द ही पूरा होगा काम - Nidar India

बीकानेर : औद्योगिक इकाई को मिली गैस पाइप लाइन सौगात, जल्द ही पूरा होगा काम

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

आने वाले दिनों में पूरे बीकानेर के औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों को प्राकृतिक गेस की उपलब्धता मिलेगी। इसके लिए गेसोनेट कम्पनी के जनरल मैनेजर गंगा प्रसाद बरुआ और बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू और उद्योगपति मनीष सिपानी ने चर्चा की ।

गंगाप्रसाद बरुआ ने बताया कि बीकानेर के सभी औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों को गेस पाइप लाइन से जोड़ने का शीघ्रताशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में औद्योगिक इकाइयों को गेस पाइप लाइन का लाभ देने के उद्देश्य से बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक बड़ी खाद्य इकाई को गेस पाइप लाइन से जोड़ा जा चुका है, और बीकानेर के समता नगर के रिहायशी क्षेत्र में भी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के सभी औद्योगिक क्षेत्र गेस पाइप लाइन से जुड़ जाने के साथ ही यहाँ पर सिरेमिक्स के बड़े उद्योग आने के आसार नजर आने लगे थे।

बीकानेर में सिरेमिक्स इकाइयां उपलब्ध कच्चे माल का उपयोग कर 500-1000 प्रतिशत का वेल्यु एडिशन करती है। बीकानेर जिले में प्रतिवर्ष 31 लाख टन क्ले का खनन होता है जिसका 98 प्रतिशत अन्य राज्यों को निर्यात हो जाता है।राज्य में उपलब्ध सिरेमिक खनिज जैसे क्ले, क्वार्टज व फ्ल्सपार पर आधारित लगभग 600 इकाइयां गुजरात के मोरबी टाऊन में कार्यरत है ।इन इकाइयों में लगभग 30000 करोड़ का पूँजी निवेश हुआ है, लगभग 240000 श्रमिक कार्यरत है और 40 हजार करोड़ मूल्य का वार्षिक उत्पाद होता है जिसमें से लगभग 10 हजार करोड़ का निर्यात हो जाता है।

सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि सिरेमिक टाइल्स उद्योग के मोरबी में स्थापित होने का मुख्य कारण प्राकृतिक गेस की उपलब्धता है।बीकानेर से मोरबी की सारी सिरेमिक्स इकाइयों को कच्चा माल भिजवाया जाता है और यदि बीकानेर में केंद्र सरकार की ओर से गेस पाइप लाइन की उपलब्धता करवा दी जाती है तो उपरोक्त मोरबी के आंकड़े राजस्थान में भी देखने को मिल सकेंगे । उद्योगपति मनीष सिपानी ने बताया कि बीकानेर में गेस पाइप लाइन आ जाने से बीकानेर के औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे और इस पाइप लाइन को रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र तक शीघ्र लाया जाए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *