कला-संगीत : ऐसी लागी लगन में लीन हुए संगीत रसिक, अनूप जलोटा ने छेड़े भक्ति रस के तराने, देखें वीडियो... - Nidar India

कला-संगीत : ऐसी लागी लगन में लीन हुए संगीत रसिक, अनूप जलोटा ने छेड़े भक्ति रस के तराने, देखें वीडियो…

पद्मश्री अनूप जलोटा के भजनों से गूंजा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय सभागार

मोहता परिवार की ओर से हुआ आयोजन, शहर के प्रबुद्ध जनों ने निभाई भागीदारी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुण गाने लगी’, ‘ जग में सुंदर है दो नाम’, ‘रघुपति राघव राज राम, पतित पावन सीता राम’ और ‘राम नाम की माला जप ले’ सरीखे भजनों की स्वर लहरियों से मंगलवार रात को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का सभागार गूंज उठा। अवसर था मोहता आयुर्वेदिक चिकित्सालय और सेठ रामगोपाल गोवर्द्धन दास मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की भजन संध्या  का।

जलोटा ने “राम आएंगे…काशी बदली अयोध्या बदली, अब मथुरा की बारी है, राम खड़े लिये धनुष अब बंसी बजने वाली…अच्युतम कैशवम…सरीखी भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति से सभी सराबाेर कर दिया।  भक्ति संगीत और सुरों की त्रिवेणी में हर कोई गोते लगाता नजर आया। अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुतियों पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।  कार्यक्रम में मोहता परिवार के राजेंद्र कुमार मोहता, वीरेंद्र कुमार मोहता, शशि कुमार मोहता, वृंदा अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, मोहता ट्रस्ट के प्रबंधक योगेश कुमार पुरोहित, रसायन शाला के सेल्स हैड मोहन पुरोहित,  जया रामपुरिया सहित रसायनशाला की टीम नेे अनूप जलोटा एवं अन्य संगीतकारों का शॉल, माला एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।


इस अवसर पर शिवबाड़ी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विमर्शानन्द गिरि महाराज, सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत, उद्योगपति नरेश चुग, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, रोटेरियन अनिल माहेश्वरी, वीणा झंवर, मनीष तापड़िया, सुनील सारडा, आर्ट ऑफ लिविंग की आशी जैन, अनिल खजांची, राजेंद्र अग्रवाल, कर्नल हेमसिंह शेखावत, आभा शंकरन, डॉ. श्याम किशोर, डॉ. संजय कोचर, डॉ. गोपाल तंवर, डॉ. नेहा दाधीच, ज्योतिषी नन्दकिशोर पुरोहित,  भाजपा नेता शिव कुमार रंगा, रक्षा सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित सहित नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

जलोटा ने मोहता धर्मशाला स्थित गणेश मन्दिर में की पूजा अर्चना

इससे पहले अनूप जलोटा ने स्टेशन रोड स्थित मोहता धर्मशाला के गणेश मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट के शशि कुमार मोहता, मोहता रसायनशाला के विरेन्द्र कुमार मोहता, सेठ रामगोपाल गोरधन दास मोहता धर्मार्थ ट्रस्ट के राजेन्द्र कुमार मोहता व योगेश कुमार पुरोहित एवं मोहता परिवार ने साफा व माल्यार्पण कर अनूप जलोटा का अभिनंदन किया।

चित्रकार राम कुमार भादाणी ने उस्ता आर्ट की कलाकृति भेंट की। इस दौरान अनूप जलोटा ने मोहता चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और यहां कार्यरत कार्मिकों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने इस भजन संध्या का ऑनलाइन माध्यम पर आनंद लिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *