महायज्ञ 4 से 11 जनवरी तक लिलुआ के शांति नगर ग्राउंड में होगा

बीकानेर,कोलकाता निडर इंडिया न्यूज।

पंडित गोरखा महाराज ओझा वेद प्रचार संस्थान के तत्वाधान में 4 से 11 जनवरी तक 21 कुंडात्मक श्री हरि हर हनुमंत महायज्ञ आयोजित होगा। इसको लेकर सोमवार को लिलुआ के शांति नगर ग्राउंड में श्रद्धालु यजमानों ने भूमि खूंटी पूजन किया।
महायज्ञ के प्रधानाचार्य पंडित दाऊ ओझा झालापट्टा (यागिक सम्राट) के सानिध्य में पंडित प्रभु छंगाणी, श्रीकांत छंगाणी,रवि छंगाणी, दीप सागर, आकाश ओझा, केशव छंगाणी, मुकुंद तिवारी सहित विद्वानों ने विधि विधान के साथ पूजन करवाया। मौके पर भागवत प्रवक्ता शिव प्रकाश ओझा भी मौजूद रहे।
21 कुंडात्मक विराट श्री हरि हर हनुमंत महायज्ञ के प्रधान यजमान कुशल सरिता टेकरीवाल , मुख्य यजमान गोपाल प्रसाद, मंजू अग्रवाल, प्रवीण सानू मोहता, वरिष्ठ यजमान विख्यात समाज सेवी महावीर प्रसाद सावित्री देवी रावत, दीपक सोमा अग्रवाल, मनोज सुमन आचार्य,बच्चू शकुन पांडे ,अशोक,रजनी भादानी,गोपाल हर्ष, ओम शंकर पुरोहित, शीतल हर्ष आदि श्रद्धालु यजमान शामिल हुए।

महायज्ञ के अध्यक्ष पंड़ित दाऊ ओझा झालापट्टा यागिक सम्राट ने बताया कि महायज्ञ के साथ भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का कार्यक्रम भी होगा एवं 4 जनवरी रविवार को महायज्ञ के उद्घाटन हेतु 1008 निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोका नन्द भारती महाराज बीकानेर राज गुरु शामिल होंगे।




