बीकानेर : भजन सम्राट अनूप जलोटा खोलेंगे संगीत अकादमी, तैयार करेंगे भजन गायक, देखें वीडियो... - Nidar India

बीकानेर : भजन सम्राट अनूप जलोटा खोलेंगे संगीत अकादमी, तैयार करेंगे भजन गायक, देखें वीडियो…

बीकानेर के शिव शक्ति साधना पीठ पहुंचे जलोटा, भैरव बाबा के धोक लगाई

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

पदमश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा बीकानेर में संगीत अकादमी खोलेंगे, जहां पर युवा पीढ़ी को संगीत की शिक्षा दी जाएगी, खासकर भजन गायक को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसकी विधिवत घोषणा मंगलवार को बीकानेर के शिव शक्ति साधना पीठ में स्वयं जलोटा ने की। उन्होंने बताया कि आज दशकों बीतने के बाद भी प्राचीन भजन की लोकप्रियता और उनकी मीठास कायम है।जलोटा ने बताया कि मिशन-500 के तहत देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में भजन गायक तैयार किए जाएंगे। बीकानेर में भी इसी श्रृंखला में अकादमी खोलने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कागजी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।

जलोटा ने एक सवाल के जबाव में कहा कि अकादमी में शास्त्रीय संगीत के ज्ञाता गुरुजन प्रशिक्षण देंगे। बीकानेर में संगीत अकादमी ख्यातिनाम ज्योतिषी, पंड़ित प्रदीप किराड़ू की देखरेख में चलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द इसका उद्घाटन भी कराया जाएगा। जलोटा ने बताया कि उस दिन बीकानेर में उनका कार्यक्रम भी होगा। उन्होंने बताया कि अकादमी में राजस्थान के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। इससे पूर्व सुबह नत्थूसर गेट बाहर गोकुल सर्किल पर स्थित शिव साधना पीठ में पहुंचे अनूप जलोटा का लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सखी ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मुम्बई से आई सुरूची मोहता और संगम उपाध्याय भी मौजूद रहे।

युवाओं में बढ़ा रुझान…

जलोटा ने कहा आज युवाओं में भजन संगीत को लेकर रुझान है। देश में जहां-जहां कार्यक्रम होते है, वहां युवा उत्साह के साथ आते है और पूरी मनयोग के  साथ सुनते है। उन्होंने कहा कि संगीत में किसी तरह की शार्टकट नहीं है, जो इस रास्ते से बढ़ते है, फिर जल्द ही शार्टसर्किट भी हो जाता है। इसका उदाहरण हमारे सामने यह रियलटी शो है।

आज शाम को एमजीएसयू में बहेगी भक्तिरस की धारा…

मोहता ट्रस्ट की ओर से आज शाम को पांच बजे से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वे यहां शाम पांच से सात बजे तक नॉन स्टॉप भजन सुनाएंगे। इसको लेकर ट्रस्ट ने निशुल्क पास वितरण किए है।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *