बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर की ओर से 61वें प्रांत अधिवेशन के सफल आयोजन को लेकर लघु धन संग्रह अभियान चलाया गया। इस दौरान महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों व नागरिकों से संपर्क कर परिषद के कार्यों और अधिवेशन के उद्देश्य की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अभाविप के रेवंत सिंह ने बताया कि लघु धन संग्रह अभियान का उद्देश्य केवल आर्थिक सहयोग जुटाना नहीं, बल्कि समाज को राष्ट्रनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रांत अधिवेशन के माध्यम से शिक्षा, राष्ट्रवाद और छात्रहित से जुड़े विषयों पर मंथन होगा, जिससे युवाओं को नई दिशा मिलेगी।
अभियान के दौरान दिनेश जांबा, आदित्य, केशव, तन्मय, योगेंद्र, हिमांशु, मोहित सहित अभाविप के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक अभियान में भाग लेते हुए अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।




