राजनीति : विकास रथ ने मुक्ता प्रसाद मंडल में वितरित किए पत्रक - Nidar India

राजनीति : विकास रथ ने मुक्ता प्रसाद मंडल में वितरित किए पत्रक

सरकार की उपलब्धियां गिनाई, पेम्फ्लेट और पुस्तकें बांटी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर पश्चिम की विधानसभा सेवा पखवाड़ा के तहत विकसित राजस्थान,बढ़ता राजस्थान,हमारा राजस्थान मूल मंत्र को शिरोधार्य रखते हुए सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके तहत रविवार को एल ई डी मोबाइल वैन विकास रथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा में मुक्ता प्रसाद मंडल क्षेत्र में राजस्थान आवासन मंडल कार्यालय,सामुदायिक भवन, मुक्ता प्रसाद हॉस्पिटल,मुक्ता प्रसाद पुलिस स्टेशन, पुगल रोड सब्जी मंडी क्षेत्र में आमजन को दुकानदारों को, घर-घर, सब्जी मंडी में सरकार की उपलब्धियां के पत्रक वितरित किए गए।

इस मौके पर हमारे पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र, ऊर्जा क्षेत्र में सड़के नालियां मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है बीकानेर पश्चिम विधानसभा में प्रत्येक वार्ड में नई सड़के बन रही है, स्वास्थ्य सेवाओं में जनता क्लिनिक खुले हैं, जहां पर आज तक पानी नहीं पहुंचा उन गली मोहल्लो में पानी की नई पाइपलाइन डलवाई गई है, नई सिविल लाइने डलवाई गई है विधायक निधि और मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिया गया बजट का पूरा सदुपयोग जनता के सेवा कार्यों में हो रहा है बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे का सांखला फाटक,कोट गेट फाटक पर पुल बनने का कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है जिससे बीकानेर के प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुंचेगा।

कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा,जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड ने कहा कि कार्यकर्ता सरकारी योजना राजस्थान सरकार की उपलब्धियां को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जिससे प्रत्येक आमजन को निश्चित तौर पर लाभ पहुंचेगा

जिला संयोजक श्याम सिंह हाडला आमजन के बीच में पहुंचकर राजस्थान की सरकार के उपलब्धियां के पत्रक वितरित कर सरकार की उपलब्धियां बताइ और आम जन से सुझाव के पत्रक सुझाव पेटी में डलवाए। इस दौरान जिला सहसंयोजक सेवा पखवाड़ा किशन चौधरी पश्चिम की सेवा पखवाड़ा प्रभारी निवर्तमान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने विचार रखे।

कार्यक्रम में सहसंयोजक ओम कुमावत,मुक्ता प्रसाद मंडल के अध्यक्ष कपिल शर्मा, मंडल संयोजक अर्जुन कुमावत,सहसंयोजक गगन भाटी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, मंडल महामंत्री सुभाष पुरोहित,रितेश सिंह,पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा,अंकित भारद्वाज,आनंद   सोनी,चंद्र प्रकाश स्वामी, नेमीचंद कुलड़िया,दिनेश शर्मा, दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पंकज पवार, अनिल पुरोहित सहित कार्यकर्ताओं ने विकास रथ यात्रा में भाग लिया।

यहां भी पहुंचे कार्यकर्ता…

उधर, कार्यक्रम के तहत पी. बी. एम हॉस्पिटल रोड पर इस अभियान के प्रभारी  चम्पालाल जी गेधर व जिला सयोजक जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे अम्बेडकर सर्किल पर रानीबज़ार मंडल अध्यक्ष  मुकेश  सैनी, अरुण कुमार सोलंकी व जसवंत सिंह  सोलंकी के नेतृत्व मे,अग्रसेन सर्किल पर बीकानेर शहर बीजेपी जिलाध्यक्ष  सुमन  छाजेड के नेतृत्व मे व इनके साथ जिला सह सयोजक विक्रम सिंह सिसोदिया राजेश पंडित,शायद कुमार नायक, सोहन चावरिया थे। वहीं तुलसी सर्किल पर अशोक बोबरवाल, विजय सिंह भाटी, राजा राम सिंगड़ के नेतृत्व में और सादुल सिंह सर्किल पर जिला सयोजक श्याम सिंह हड़ला व जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे सरकारी योजनाए आम जनता तक पहुंचाई और योजनों के पत्रक बाटे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *