साहित्य जगत : भाषा किसी समाज की सांस्कृतिक पहचान होती है, राजस्थानी भाषा शोधकर्ता डॉ. एल.पी. तैस्सितोरी का किया स्मरण - Nidar India

साहित्य जगत : भाषा किसी समाज की सांस्कृतिक पहचान होती है, राजस्थानी भाषा शोधकर्ता डॉ. एल.पी. तैस्सितोरी का किया स्मरण

राजस्थानी भाषा मान्यता जागरूकता यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 
सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर एवं मुक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में इटली मूल के प्रसिद्ध राजस्थानी भाषा शोधकर्ता डॉ. एल.पी. तैस्सितोरी की 138वीं जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मातृभाषा महोत्सव का समापन रविवार को हुआ।
कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिवस का मुख्य आकर्षण राजस्थानी भाषा मान्यता जागरूकता यात्रा रही, जो मुख्य डाकघर के आगे जनसभा के रूप में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोकरमल राजरानी गोयल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल रहे, अध्यक्षता कवि और पोस्टमास्टर विशाल भारद्वाज ने की। इस अवसर पर बीकानेर साहित्य-जगत व स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
वरिष्ठ कवि  राजेन्द्र जोशी ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में राजस्थानी भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भाषा किसी समाज की सांस्कृतिक पहचान होती है, और राजस्थानी भाषा को उसका संवैधानिक अधिकार मिलना समय की माँग है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इस आंदोलन को जन-आन्दोलन का रूप देने की अपील की।

मुख्य अतिथि डॉ. नरेश गोयल ने कहा “राजस्थानी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी लोक-संस्कृति, इतिहास और अस्मिता की धड़कन है। उन्होंने कहा कि डॉ. तैस्सितोरी जैसे विदेशी विद्वान ने जब इस भाषा के अध्ययन में अपना जीवन समर्पित किया, तब यह सिद्ध हुआ कि राजस्थानी भाषा का महत्व सीमाओं से परे भी है। डाॅ. गोयल ने जन समुदाय से कहा कि अब समय है कि राजस्थान सरकार स्वयं अपनी मातृभाषा के सम्मान के लिए आगे आए। जब तक राजस्थानी को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान नहीं मिलता, तब तक हमारी सांस्कृतिक पहचान अधूरी रहेगी।

अध्यक्षता कर रहे कवि एवं पोस्टमास्टर विशाल भारद्वाज ने कहा भाषा का अस्तित्व तभी जीवित रहता है जब उसके बोलने वाले गर्व से उसे अपनाते हैं। राजस्थानी हमारी मातृभावना से जुड़ी हुई भाषा है । इसमें हमारी मिट्टी की खुशबू, हमारे लोकगीतों की तान और हमारी संस्कृति की आत्मा बसती है।”उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य महज़ उत्सव नहीं, बल्कि आंदोलन की नई चेतना जगाने का है।

साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने दो दिवसीय महोत्सव की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन राजस्थानी भाषा की समृद्ध परंपरा और रचनात्मकता का दर्शन हुआ।
उन्होंने कहा कि तैस्सितोरी जैसे विदेशी विद्वान का राजस्थानी परामर्श इस बात का प्रतीक है कि यह भाषा केवल क्षेत्र नहीं, बल्कि विश्व की विरासत है।

डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलना केवल भाषा का प्रश्न नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आत्म-सम्मान का प्रश्न है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

जन-जागरूकता कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने राजस्थानी भाषा मान्यता की मान्यता के लिए सैकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर कर समर्थन प्रकट किया। महोत्सव का वातावरण पूरी तरह मातृभाषा प्रेम और लोक-संस्कृति की गूंज से सराबोर रहा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *