स्वास्थ्य : जिले में सोमवार को एक साथ लगेंगे लगभग 600 आरोग्य शिविर, मिलेगी निशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं - Nidar India

स्वास्थ्य : जिले में सोमवार को एक साथ लगेंगे लगभग 600 आरोग्य शिविर, मिलेगी निशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं

पीबीएम अस्पताल, लूणकरणसर, नोखा और नापासर में लगेंगे रक्तदान शिविर

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज। 

राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले के लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3:30 तक आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जहां निशुल्क चिकित्सा, जांच व दवाइयां के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभ भी दिए जाएंगे। वहीं चार स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में आमजन बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पुखराज साध ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक के समस्त राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय शिविर पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक सेंटर पर आयोजित होगा।

यहां विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ-साथ गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग और कॉमन कैंसर सहित असंक्रामक रोगों को लेकर स्क्रीनिंग तथा विभिन्न योजनाओं के लाभ दिए जाएंगे। जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर किया जाएगा। शिविरों को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीबीएम के अलावा जिला अस्पताल नोखा, उप जिला अस्पताल लूणकरणसर व नापासर पर भी रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।

शिविरों में मिलेंगी यह स्वास्थ्य सेवाएं

एनसीडी स्क्रीनिंग…
समस्त 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व काउंसलिंग के लिएआशा द्वारा मोबिलाइज किया जावेगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले समस्त 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की बीएमआई, बीपी, शुगर, एवं कॉमन कैंसर की जांच करते हुए ऑनलाईन पॉर्टल पर सूचना इन्द्राज की जावेगी।

बीपी व शुगर की जांच में पॉजिटिव पाये जाने व फोलोअप पर आने वाले मरीजों का नियमानुसार उपचार कर एनसीडी पॉर्टल पर आभा आईडी के माध्यम से सूचना के इन्द्राज करते हुए रोगी को बचाव हेतु जीवन शैली में परिर्वतन के लिए सलाह देना।

टीबी मुक्त भारत अभियान
टीबी के संभावित लक्षणों वाले रोगियों की आशा, एएनएम व सीएचओ के माध्यम से चिन्हित करवाते हुए अनकी आवश्यक नॉट जॉच करवाना। टीबी रोगियों की पहचान करते हुए तुरन्त उपचार प्रारम्भ करवाना। टीबी रोगियों की दानदाता, स्वयं सेवी संस्थानों व अन्य (निक्षय मित्र) के माध्यम से पोषण किट का शत-प्रतिशत वितरण करवाते हुए उनके खाते में सहायता राशि का स्थानान्तरण करवाना।

गर्भवती महिलाओं का एएनसी चैकअप
सभी गर्भवती महिलाओं का 12 सप्ताह से पूर्व पंजीकरण व प्रसव पूर्व 4 जांचें, आईएफए व कैल्शियम गोली देते हुए हिमोग्लोबीन, ब्लड प्रेशर व वजन आदि जांचें सुनिश्चित करना। सभी गर्भवती महिलाओं का टीडी टीका व प्रथम तिमाही में हाई रिस्क प्रेगनेंसी की जांच एवं चिन्हिकरण करना। भ्रमण के दौरान इनकी ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में सूचना का इन्द्राज करना।

शिशु टीकाकरण
सभी शिशुओं का टीकाकरण (ड्राप आउट व लेफ्ट आउट) करवाते हुए शिविर में एक दिन पूर्व भी सूचित करते हुए कार्य उपरान्त सूचना का इन्द्राज ऑनलाईन सॉफ्टवेयर पर करना।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *