बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को गवरा देवी शमशान भूमि भाटोलाई तलाई में तीन शेड, चौकी बनाने तथा चारदीवारी ऊंची करने के कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक निधि योजना वर्ष 2025-26 के तहत इस कार्य पर 10 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्य करवाए गए हैं। विधायक निधि से भी आमजन के हितों को ध्यान रखते हुए ऐसे कार्य हुए हैं, जिनका लाभ और राहत आमजन को मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य समय पर पूर्ण करवाया जाए। भविष्य में भी विधायक निधि का व्यय आमजन की आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा कल्याण के राज्य सरकार के ध्येय के मध्यनजर बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 17 दिसंबर को किया जा रहा है। क्षेत्र के युवा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित शिविरों के दौरान क्षेत्र के इक्कीस सौ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले हैं।
इस दौरान जे पी व्यास, किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा, विजय पनिया, दाऊलाल हर्ष, प्रतीक स्वामी, दिनेश चांडक, विमल चौहान, अनिल आचार्य मौजूद रहे।







