अमृता हाट: रविवार को होगा समापन, शनिवार तक बिके 24 लाख के उत्पाद - Nidar India

अमृता हाट: रविवार को होगा समापन, शनिवार तक बिके 24 लाख के उत्पाद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से ग्रामीण हाट में आयोजित अमृता हाट मेले के दौरान शनिवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इस दौरान पीसीपीएनडीटी, पोश तथा उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया और लीड बैंक मैनेजर लक्ष्मणराम मोडासिया ने बैंक तथा नाबार्ड की योजनाओं के बारे में बतायां उन्होंने महिलाओं को बाजार की आवश्यकता और मांग को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद की कीमत तथा प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शित किया।

इसी के साथ ओएससी केंद्र प्रबंधक सरिता गोदारा ने महिलाओं से संबंधित अधिनियमों एवं कानूनों को जानकारी दी। कार्यक्रम में 80 महिलाओं की सहभागिता रही। इसके साथ ही नेल आर्ट और मेकअप की लाइव क्लास के साथ अमृता शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता सारस्वत ने अमृता हाट जैसे प्लेटफार्म को महिलाओं के लिए लाभदायक बताया और ऐसे आयोजनों के महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया।

इस दौरान अमृता शेफ प्रतियोगिता के ज्यूरी सदस्यों डॉ. अभिलाषा आल्हा, डॉ गार्गी राय चौधरी और रजनी कालरा ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। महिला अधिकारिता की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने अमृता हाट मेले के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की जानकारी दी और बताया कि आमजन द्वारा महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों को पंसद किया जा रहा है। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग सीकर के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई ने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज समृद्ध होगा। इस दौरान उरमूल ट्रस्ट के रमेश सारण, नरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ अनिल जुनेजा, प्रतीक चलाना, डॉ गुरजीत कौर तथा डॉ हरमीत मौजूद रहे। मेले में 13 दिसंबर तक 24 लाख रुपए के उत्पाद बिके।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *