बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

शहर में बढ़ते अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। ताकि अपराधियों में भय बन सके। इसके लिए गुरुवार रात को नया शहर थाना पुलिस ने पैदल मार्च निकाला। शहरी क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी कविता पूनिया के नेतृत्व में थाने पैदल निकली टीम गोकुल सर्किल, बेनीसर बारी, हरोलाई हनुमान मंदिर रोड, नत्थूसर गेट, नत्थूसर बास, ब्रह्म बगेचा सहित आसपास के क्षेत्र में पैदल मार्च किया।

चोरी की हो रही वारदातें…
शहरी क्षेत्र में इन दिनों सर्द रातों में चोर, नशा की प्रवृत्ति और समाजिक तत्व अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदातें भी हो रही है। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पैदल मार्च निकाल ही है, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो सके। थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि आने वाले दिनों में भी पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी और इस तरह की पैदल मार्च भी निकाले जाएंगे। अपराधियों पर पैनी निगाहें रहेगी।





