स्वास्थ्य : चूरू के गढ़ परिसर में नवसृजित सैटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं का हो विस्तार, जागरुक नागरिकों ने उठाई मांग - Nidar India

स्वास्थ्य : चूरू के गढ़ परिसर में नवसृजित सैटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं का हो विस्तार, जागरुक नागरिकों ने उठाई मांग

समस्या समाधान केन्द्र के प्रतिनिधि मंडल बीकानेर में संयुक्त निदेशक को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

संभाग चूरू जिले के गढ़ परिसर में बीते दिनों सैटेलाइट अस्पताल नवसृजित की गई थी। लेकिन आमजन के लिए इसमें अभी सुविधाओं का विस्तार नहीं हुआ है। इसके चलते मरीजों को परेशानी होती है। इस संदर्भ में सोमवार को समस्या समाधान केन्द्र, चूरू के प्रतिनिधि मंडल बीकानेर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.देवेन्द्र चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए बताया गया है कि अस्पताल में गायनिक के पद की प्रति नियुक्ति को रद्द कर स्थाई पद पर नियुक्ति की जाए।

अस्पताल भवन का निर्माण होने तक वर्तमान भवन की मरम्मत कराई जाए। साथ ही आवश्यक खर्चों के लिए शीघ्र ही बजट जारी किया जाए। केन्द्र के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि 17 अक्टूबर 24 के मुताबिक पदों पर नियुक्ति दी जाए।  एंबुलेंस सुविधा को स्थाई किया जाए। आरजीएस की सुविधा के लिएअन्य डॉक्टर को भी स्वीकृति प्रदान की जाए। अगर सैटेलाइट को मेडिकल कॉलेज के अधीनस्थ कर दिया जाए तो भी जनता को इसका फायदा मिल सकता है।

प्रतिनिधि मंडल को संयुक्त निदेशक डॉ.देवेन्द्र चौधरी ने पूरी बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि  इन बिंदुओं जल्द ही सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी चूरु को पत्र लिखते हुए हमारे साथ बिंदुओं पर कार्यवाही शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया गय।  संस्था के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने अवगत कराया कि बजट तो फरवरी में आएगा लेकिन आवश्यकता अभी है, ऐसे में फिलहाल कम बजट आवंटित किया जाए। इस अवसर पर संस्था सचिव प्रमोद शर्मा, प्रेम बगड़िया्, विनोद राठी सहित सदस्य मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *