बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

कोटगेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर एक नकबजन को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को परिवादी ट्रांसपोर्ट गली निवासी, नंदकिशोर गांधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

परिवादी का आरोप था कि ऑफिस लक्ष्मी बिल्डिंग ट्रांसपोर्ट गली के कोने पर गंगाशहर रोड़ से 12 नवंबर को रात में अज्ञात चोरों ने घुसकर मेरेऑफिस के ताले तोड़कर चोरी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
कावेन्द्र सिंह सागर,पुलिस अधीक्षक ने चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सौरभ तिवाड़ी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व और अनुज डाल वृताधिकारी वृत नगर के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर एक संदिग्ध को दस्तयाब कर पुछताछ की गई।
इस दौरान संदिग्ध बुधराम उर्फ भोगलिया उर्फ विशाल पुत्र नेनाराम दतक पुत्र ईश्वरराम नायक,निवासी प्रताप बस्ती चौखूंटी फाटक बीकानेर ने ट्रांसपोर्ट गली स्थित ऑफिस में चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर आरोपी बुधराम उर्फ भोगलिया उर्फ विशाल को प्रकरण में गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी हुए सम्पूर्ण सामान को बरामद किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी हैं।






