बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से मंगलवार जीएसएस/फीडर रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि, 33 केवी मोदी डेयरी का क्षेत्र।
प्रातः 08:30 बजे से 10:30 बजे तक
तिलक नगर, पीएचईडी नंबर 2, पुरानी करणी माता मंदिर के पास, न्यू करणी माता मंदिर के पास, दादा पोता पार्क के पास, पन्ना लाल, तिलक नगर गली नंबर 13,12,11,10,9, तिलक नगर मेन मार्केट के पास का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
अग्निशमन केंद्र मुरलीधर के पीछे, पीएचईडी मुरलीधर, रामदेव मंदिर के पास एमडीवी, बी, सी, एफ, एमडीवी के ई सेक्टर, एमडीवी कॉलोनी, गजानंद कुएं के पास नाथूसर बास का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
एफसीआई गोदाम रोड बंगला नगर, बंगला नगर, सब्जी मंडी के पीछे बंगला नगर का क्षेत्र।
दोपहर 12:00 बजे से 02:00 तक
मुक्तप्रसाद रोड सर्वोदय बस्ती, सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।





