जयपुर, बीकनेर, निडर इंडिया न्यूज।

उत्तर रेलवे द्वारा मुरादाबाद मण्डल पर पिखुआ-डासना रेलखण्ड के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ़ 17 दिसंबर को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह उत्तर रेलवे पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
वहीं गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ़ ट्रेन 21 दिसंबर को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी, वह उत्तर रेलवे पर 02 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली 22 दिसंबर को भुज से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली मंडल पर 01 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Post Views: 24






