रेलवे : दिवंगत कर्मचारी की विधवा को एसबीआई बैंक ने सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक - Nidar India

रेलवे : दिवंगत कर्मचारी की विधवा को एसबीआई बैंक ने सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक

मंडल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल और बैंक अधिकारियों भेंट किया चेक

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर रेल मंडल के एक दिवंगत कर्मचारी की विधवा को बुधवार को एसबीआई बैंक ने एक करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया। जानकारी के अनुसार कर्मचारी मघाराम पुत्र  धन्नाराम, जो कि मल्हार स्टेशन पर पॉइंट्समेन के पद पर तैनात थे। एक सड़क दुर्घटना में कर्मचारी  मघाराम की मौत हो गयी। मृत कर्मचारी का एसबीआई बैंक में RSP (रेलवे सेलेरी पैकेज) खाता होने के कारण SBI बैंक ने एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर- पश्चिम रेलवे प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन, बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के निर्देशन में स्वर्गीय कर्मचारी   मघाराम की विधवा मीरा देवी को उक्त आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

मंडल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल व एसबीआई बैंक के DGM अधिकारियों के कर कमलों से कर्मचारी की विधवा पत्नी  मीरा देवी को एक करोड़ का चेक सौंपा गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश सहित अन्य भी मौजूद रहे।

यह है RSP (रेलवे सैलरी पैकेज)
RSP रेलवे सैलरी पैकेज है जो की कर्मचारी की ओर से एसबीआई में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाने पर मिलता है। SBI में आरएसपी अकाउंट खुलवाने खुलवाने पर यह मिलता है फायदा। गौरतबल है कि भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक ने  अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों को बीमा लाभ बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अनुसार एसबीआई के साथ वेतन खाते बनाए रखने वाले रेलवे कर्मचारियों को आकस्मिक मृत्यु के लिए ₹1 करोड़ का बढ़ाया बीमा कवरेज मिलेगा ।

भारत के दो प्रमुख संस्थानों – भारतीय रेलवे (आईआर), दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क और देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच Mou हुआ था।

इसके तहत एसबीआई के साथ वेतन खातों को बनाए रखने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए बीमा कवरेज में काफ़ी वृद्धि की गई है। आकस्मिक मृत्यु के मामले में, सीजीईजीआईएस के तहत कवर किए गए समूह ए, बी और सी कर्मचारियों के लिए क्रमशः ₹1.20 लाख, ₹60,000 और ₹30,000 के वर्तमान कवरेज की तुलना में बीमा लाभ बढ़ाकर ₹1 करोड़ कर दिया गया है।

एसबीआई के कुछ प्रमुख मानार्थ बीमा कवर में शामिल हैं: रुपे डेबिट कार्ड पर ₹1.60 करोड़ का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस (मौत) कवर और ₹1.00 करोड़ तक का अतिरिक्त; ₹1.00 करोड़ का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी कुल विकलांगता) कवर; और ₹80 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर भी मिलता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *