पुलिस थाना हंदा की कार्यवाही,आरोपी के कब्जे से 11.850किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त,आरोपी से गहन अनुसंधान जारी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

हदां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर हेमन्त शर्मा IPS और कावेन्द्र सिह सागर IPS पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बनवारी लाल मीणा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व संग्रामसिंह वृताधिकारी वृत कोलायत के सुपरजवीजन में थानाधिकारी इमीचन्द प्रेमपाल कानि,
कर्मसिंह,राणाराम, सुखदर्शन गश्त नेशनल हाईवे 11 मोडीया तिराहा के पास नोखड़ा पर गुरसेवक सिंह उर्फ मंगा पुत्र गुरमेल सिंह उम्र 38 साल निवासी ढैपी पलिस थाना जैतो जिला फरीदकोट पंजाब को 11 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त छिलका सहित गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जसवीर कुमार पु.नि थानाधिकारी पीएस कोलायत की जारी है ।






