बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस/फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ऐसे में नरसिंह सागर तालाब रोड सर्वोदय बस्ती, भटयानी जी मंदिर के पास, पंडित धर्म कांटा के सामने सर्वोदय बस्ती, भगत सिंह कॉलोनी, एमपी कॉलोनी रोड आदि का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
नत्थुसर बास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Post Views: 27





