भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेट विश्व कप चैंपियन प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को ओएसडी (खेल) के पद पर पदोन्नत किया है।



जयपुर,बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
भारतीय रेलवे ने तीन प्रतिष्ठित महिला क्रिकेटरों – प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर – को भारत के 2025 आईसीसी महिला विश्व कप विजयी अभियान में उनके असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देते हुए, आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन के माध्यम से विशेष कार्य अधिकारी (खेल) के ग्रुप ‘बी’ अधिकारी-ग्रेड पद पर पदोन्नत किया है।
ये तीनों खिलाड़ी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल-8 के अंतर्गत ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित अधिकारी के वेतन और लाभों की हकदार होंगी। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की यह पहल न केवल तीनों महिला क्रिकेटरों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ भी सौंपेगी।
इससे पहले नवंबर में, तीनों एथलीटों को केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल भवन में सम्मानित किया गया था।

उत्तर रेलवे में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत प्रतीक रावल को अब ओएसडी (खेल) के ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद पर पदोन्नत किया गया है। दिल्ली की सलामी बल्लेबाज़ प्रतीक रावल ने भारत के विश्व कप-विजय अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
उत्तर रेलवे में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रेणुका सिंह ठाकुर को अब ओएसडी (खेल) के ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद पर पदोन्नत किया गया है। दाएं हाथ की मध्यम-तेज गेंदबाज़, वह महत्वपूर्ण मैचों में महत्वपूर्ण स्पेल के साथ लगातार
मैच-विजेता रही हैं।
उत्तर रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (सीसीटीसी) के पद पर कार्यरत स्नेह राणा को अब ओएसडी (खेल) के ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद पर पदोन्नत किया गया है। उत्तराखंड की इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया है।
भारतीय रेलवे की खेल प्रतिभाओं को समर्थन और प्रोत्साहन देने की एक लंबी परंपरा रही है, तथा इसके खिलाड़ी नियमित रूप से विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।






