ऊंचाई बढ़ाने और शेल्टर लगाने के हो रहे कार्य, यात्रियों काे मिलेगी सुविधाएं



बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकानेर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसमें स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म का विस्तार, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने और प्लेटफॉर्म पर नए शेल्टर लगाने या शेल्टर के विस्तार का कार्य किया जा रहा है जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने, उतरने और ट्रेन की प्रतीक्षा करते समय सुविधा मिलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भपेश यादव के अनुसर यात्री सुविधा के लिए लंबी दूरी की गाड़ियों में डिब्बों की निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में सुविधा हो सके।
छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रेल लेवल और मीडियम लेवल प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाकर उसे हाई लेवल किया जा रहा है ताकि,दिव्यांग, बुजुर्गों, निःशक्तजनो और महिलाओं को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में आसानी हो सके। साथ ही स्टेशनों के प्लेटफॉमोॅं पर नए शेल्टर लगाने अथवा शेल्टर के विस्तार का कार्य भी किया जा रहा है।
बीकानेर मंडल पर NSG 4 स्टेशनों रतनगढ़, सादुलपुर, सिरसा, इन तीन स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर शेल्टर लगाए जाएंगे। बीकानेर मंडल के एनएसजी 5 स्टेशनों गोगामेडी, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, हनुमानगढ़ टाउन, कोसली, भट्टू, अनूपगढ़, हाँसी,कालांवाली, रायसिंहनगर, ऐलनाबाद, गजसिंहपुर, जैतसर, महाजन,नापासर, राजलदेसर, सतनाली, तहसील भादरा, केसरी सिंहपुर, लूणकरणसर, महाजन, नोहर, रामां,सादुलशहर, संगरिया, सतनाली मंडी, श्री डूंगरगढ़, श्री करनपुर सहित 31 स्टेशनों पर 49 करोड रुपए की लागत से प्लेटफार्म शेल्टर के विस्तार का कार्य किया जा रहा है।
बीकानेर रेल मंडल यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।






