बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर आउवा व भिंवालिया स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 600 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित…
ट्रेन संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 27 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी,वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन भीलड़ी, मारवाड भीनमाल, जालोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर 27 नवंबर को हडपसर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन भीलडी, मारवाड भीनमाल व जालोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।






