बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।



आदर्श विद्या मंदिर, गंगाशहर में 2 से 6 दिसंबर तक समर्थ शिशु श्रीराम कथा होगी। इसको लेकर बुधवार को कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया। पंडित कैलाश ओझा ने गणेश पूजन और वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करवाया।
इस राम कथा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक अंग को समरसता भाव देते हुए आने वाली पीढ़ी का सर्वांगीण सात्विक विकास करना है। भूमि पूजन कार्यक्रम में कथा संयोजक रामलाल प्रजापत, समाजसेवी लक्ष्मणराम रामावत, रामसुखलाल, नवलकिशोर सैनी, सुनील माली, अनुसूइया रामावत, सुशीला सहित विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह कथा रामचरितमानस और अन्य पुराणों के रहस्यों को सरल, सरस, रोचक और संगीतमय ढंग से प्रस्तुत करेगी।
Post Views: 13






