बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही महानगरों में रहने वाले प्रवासियों को भ्रमण के लिए राजस्थान के शहर पसंद आ रहे है। इन दिनों में बीकानेर में भी देशी-विदेशी पावणों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोलकाता, मुम्बई, चैन्नई सहित महानगरों में प्रवास करने वाले राजस्थान मूल के पर्यटकों खूब रास आ रहा है।
कोड़मदेसर भैरूंजी के लगाई धोक
कोलकाता महानगर के मालापाड़ा क्षेत्र में प्रवास करने वाले नारायण प्रसाद मूंदड़ा परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को कोड़मदेसर भैरूंजी के दरबार में धोक लगाई। अपने परिवार सहित बीकानेर आए नारायण दास के पुत्र वेंकटेश, उनकी धर्मपत्नी,माताजी और भाई ने बाबा कोड़मदेसर के दर्शन किए। पूजा-अर्चना के बाद ज्यौत-आरती कर बाबा से परिवार की खुशहाली मांगी। साथ ही वेंकटेश मूंदड़ा ने अपने पुत्र के झडूला उतारने की परम्परा को भी निभया। उनके साथ शशि देवी मूंदड़ा, मोहित मूंदड़ा, सलोनी मूंदड़ा, पारस मूंदड़ा सहित परिवारजन मौजूद रहे।

गौरतलब है कि वेंकटेश मूंदड़ा और उनका परिवार आस्थावान है। रामदेव बाल मंडल के संरक्षक जेठमल रंगा के अनुसार कोलकाता में मालापाड़ा क्षेत्र में स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर में नियमित ज्योत कराना, धार्मिक अनुष्ठानों में भागीदारी निभाने में आगे रहते है।
शादी-ब्याह की है धूम
बीकानेर में इन दिनों शादी-ब्याह सीजन चल रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी भी इन दिनों बीकानेर में आए हुए। वहीं आगामी फरवरी माह में पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा होगा। उस दौरान भी बड़ी संख्या में प्रवासी बीकानेर आएंगे।






