बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर की ओर से 6 से 10 दिसंबर तक महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मल्टीमीडिया वृहद श्रेणी का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

इसके लिए नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा को नोडल अधिकारी और समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की ओर से जारी आदेश के अनुसार आहूजा को कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण, आयोजन और स्टॉल आवंटन से संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, विकास अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक कार्यों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
Post Views: 17






