बीकानेर : 45 डिग्री कोण से देंगे बच्चों को दो बूंद जिंदगी की, पल्स पोलियो अभियान - Nidar India

बीकानेर : 45 डिग्री कोण से देंगे बच्चों को दो बूंद जिंदगी की, पल्स पोलियो अभियान

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

रविवार 23 नवंबर को आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां जोरों पर है। सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण के दौर जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पुखराज साध ने बताया कि अभियान के लिए 900 से अधिक नर्सिंग विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा जिन्हें प्रशिक्षण देकर फील्ड में उतारा जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में बेहतर कवरेज के लिए वैक्सीनेटर के तौर पर विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों तथा स्काउट कैडेट्स को कोल्ड चैन पॉइंट वार विभिन्न यूपीएचसी की ओर से तैनात किया जाएगा। इन छात्र-छात्राओं को पोलियो वैक्सीन पिलाने, मार्किंग करने, रिपोर्टिंग तथा आवश्यक सावधानियों को लेकर संबंधित अस्पताल प्रभारी, नर्सिंग अधिकारियों व पीएचएम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गुरुवार को राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज में मुख्य प्रशिक्षक डॉ.एम ए दाउदी द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पोलियो वैक्सीन की बोतल को 45 डिग्री कोण पर झुकाकर दो बूंद देने पर ही दवा की सही मात्रा बच्चे को मिलेगी अन्यथा दवा कम या अधिक जा सकती है। इसी प्रकार शुक्रवार को राजकीय जीएनएम नर्सिंग स्कूल, कोठारी अस्पताल, एमएन नर्सिंग कॉलेज, डॉ तनवीर मलावत कॉलेज, सावित्री देवी कॉलेज, ब्राइट कैरियर इंस्टिट्यूट, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट, अभय पशुपालन कॉलेज सहित नर्सिंग कॉलेज में उक्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *