बीकानेर : राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर दो दिवसीय निशुल्क शिविर 18 से - Nidar India

बीकानेर : राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर दो दिवसीय निशुल्क शिविर 18 से

पंजीयन 16 व 17 नवम्बर को होंगे

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजस्थान के प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गगांशहर में 18 व 19 नवम्बर को दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर इस दो दिवसीय शिविर में महिलाओं के लिए निशुल्क योग शिविर व शिरोधारा का उपचार किया जाएगा।

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में भाग लेने के इच्छुक महिलाएं 16 व 17 नवंबर को अपना पंजीयन करवा सकती है। यह पंजीयन पूर्णतया निशुल्क रहेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में – “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया ” तर्ज पर विशेष कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु केवल महिलाओ के लिए ये आयोजन किया जाएगा।

मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि यह पंजीयन 16 व 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में किया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कोई भी महिला इसमें अपना पंजीयन करवा सकती है। उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय आयोजन इस प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के 75 साल पूरे होने पर चल रहे अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किया जा रहा है।

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के उपाध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र के योग भवन में प्रातः 8 बजे से 9 बजे दोनो दिन जाने माने योगाचार्य  श्रीरतन तम्बोली के द्वारा योग व आसन्न प्राणायाम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को केन्द्र के महिला वार्ड मे प्राकृतिक उपचार किया जायेगा तथा 19 नवम्बर को शिरोधारा का उपचार भी किया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *