निडर इंडिया न्यूज।



कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए एक दिवसीय करियर गाइडेंस सेमिनार रविवार प्रातः 11.15 बजे से बेसिक पीजी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
सेमिनार की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। पुष्करणा हेल्पिंग हैंड्स के संयोजक सुभाष जोशी ने बताया कि सेमिनार का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहले सत्र के मुख्य अतिथि राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित होंगे।
अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य करेंगे। कार्यक्रम में मोटिवेशन स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा का विशेष व्याख्यान होगा। कोचिंग व्यवस्था प्रभारी सुरेश व्यास ने बताया कि दूसरे सत्र में शिक्षकों विद्यार्थियों का संवाद होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षण के लिए पेनल तैयार कर लिया गया है।
कार्यक्रम सह संयोजक रमेश व्यास द्वारा भावी रूपरेखा की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डॉ. हरि शंकर आचार्य, भरत कुमार व्यास, प्रियांशु आचार्य, दिनेश चूरा, अमित व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।






