बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सूरजगढ स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल 15 नवंबर को हिसार से संचालित होगी, वह आगामी आदेशों तक सूरजगढ स्टेशन पर05.02 बजे आगमन व 05.04 बजे प्रस्थान कर तिरूपति जाएगी।
ट्रेन संख्या 04718, तिरूपति-हिसार ट्रेन 17 नवंबर को तिरूपति से संचालित होगी, वह आगामी आदेशों तक सूरजगढ स्टेशन पर 06.46 बजे आगमन व 06.48 बजे प्रस्थान कर हिसार जायेगी।
नोटः- इस रेलसेवा की शेष समय सारणी व ठहराव यथावत् रहेगें।
Post Views: 31






