बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो भगवान के घर पर हाथ साफ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। गंगाशहर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है।
परिवादी पीजी कॉलेज के पीछे रहने वाले श्योपतराम बिश्नोई, (गुरु जम्भेश्वर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष ) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जैन पीजी कॉलेज के पीछे स्थित जम्भेश्वर मंदिर में किसी अज्ञात ने 4-5 नवंबर को मंदिर की दीवार फांदकर निजी मंदिर का ताला तोड़ा और दान पात्र उठाकर ले गए। आरोप है कि मंदिर परिसर में ही दानपात्र को तोड़कर उसमे रखे रुपए चुराकर ले गए।
Post Views: 17







