बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत स्पेशल टीम ने गुरुवार को महाजन थाना क्षेत्र में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अफीम बरामद की गई है।
अमृतसर-जामन नगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर लूणकरनसर के समीप मादक पदार्थों के आदतन तस्कर महिपाल उर्फ सुनील बिश्नोई, निवासी जोधपुर हाल मेनावाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 821 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर अनुसंधान शुरू किया है।
Post Views: 13







