बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के प्रबंधक गौरव गोविल ने शनिवार को बीकानेर से मलार स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गोविल ने कोलायत, दियातरा रोड एवं मलार स्टेशनों का जायजा और रेलपथ पर स्थित पॉइंट एवं क्रॉसिंग का भी बारीकी से अवलोकन किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और रेल संचालन, संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं के संबंध में सुधार हेतु सुझाव दिए।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि बीकानेर मंडल श्रेष्ठ यात्री सुविधा के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमन अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अंकुर कुमार झिंगोनिया, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Views: 21






