बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

ख्यातिनाम ज्योतिषाचार्य अशोक थानवी की स्मृति में आशापुरा माताजी मंदिर, पोकरण और ओसियां माता मंदिर, ओसियां में दो दिवसीय दीपमाला का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने 5100 दीपक जलाए।

थानवी परिवार और गुरु भाई परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम पहले दिन मां आशापुरा माताजी मंदिर में रखा गया। इसमें श्रद्धालुओं ने दीप जलाए। पूजा-अर्चना के महा प्रसाद का आयोजन हुआ।
इसमें शामिल होने के लिए बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आशापुरा माताजी मदिर पहुंचे थे। आयोजन से जुड़े उनके पुत्र अरविन्द थानवी और अशोक थानवी के शिष्यों ने बताया कि दूसरे दिन 31 अक्टूबर को ओसियां में स्थित मां सच्चीयाय माता मंदिर में दीपदान किया गया। कार्यक्रम में ज्योतिष और धार्मिक चर्चाएं भी हुई। श्रद्धालुओं ने मां आशापुरा के भजनों की प्रस्तुतियां दी।






