बीकानेर : सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी" जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता - Nidar India

बीकानेर : सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय  में बुधवार को सतलुसाज जल विद्युत निगम एसजेवीएल की ओर से “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य  के. के. सुथार ने कहा की वर्तमान परिदृश्य मे सभी को सतर्क रहना अतिआवश्यक है। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष  बाबू लाल ने छात्रों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्क रहने एवं जागरूक रहने का संदेश दिया।

विक्रम सक्सेना प्रोजेक्ट हेड SJVNL ने छात्रों को अपने जीवन में ईमानदारी, लगन, सत्यनिष्ठा पर चलने की नसीहत दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक स्टाफ एवं SJVNL के अधिकारी उपस्थित रहे। SJVNL के  परवेज कौशिक एवं  पुष्प कुंदन कार्यक्रम संयोजक रहे।

कमलप्रीत कौर ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मण्डल के रूप मे इंदुबाला, हितेश सैनी एवं आदित्य मिश्रा थे। कृष्णा व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ₹3000 का नगद पुरस्कार  प्रदान किया गया।
प्रज्ज्वल प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹2500 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। छात्रा दीक्षिता ने ₹ 2000 का नगद पुरुस्कार प्राप्बकार तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता मे पांच प्रतिभागियों को प्रत्येक को ₹1500 एवं दो प्रतिभागियों को ₹250 प्रत्येक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के अंत मे प्रतियोगिता प्रभारी डॉ वाई बी माथुर ने सभी उपस्थित अतिथियों व महाविद्यालय स्टाफ व विधार्थियो व निर्णायको को आभार जताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *