बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की बीते दिनों जैसलमेर में जोनल कार्यकारिणी की केन्द्रीय बेठक आयोजित की गई। इस दौरान चुने गए नए पदाधिकारियों का रविवार को बीकानेर में सम्मान किया गया। केंद्रीय बैठक में रेलवे कारख़ाना बीकानेर के सचिव मनमोहन ओझा को यू पी आर एम एस की केंद्रीय कार्यकारिणी का सदस्य, साथ ही बीकानेर मण्डल के सहायक महामंत्री शौकत अली कोहरी को केंद्रीय संयुक्त महामंत्री और बीकानेर कारख़ाना की महिला शक्ति सुमन कंवर को भी केंद्रीय कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया ।
रविवार को बीकानेर डीआरएम ऑफिस प्रेम कार्यालय में कार्यकारणी सदस्य मनमोहन ओझा, केंद्रीय संयुक्त महामंत्री शौकत कोहरी और कार्यकारणी सदस्य सुमन कंवर का सम्मान किया गया। मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और सचिव इस्पाक खान ने साफा और माला पहनाकर तीनों पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष प्रभाकर गहलोत, वर्कशॉप ब्रांच के अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बीकानेर ब्रांच के सचिव वीरेंद्र चावला ओर बीकानेर मण्डल तथा कारख़ाना के पदाधिकारी सैयद एजाज शाह, महेश जोशी, नेमीचन्द, रामचन्द्र, दीपक कुमार, श्यामसिंह, नागेश चौधरी, सुमंत रॉय, अमीना, कोमल जी, इशाक खान, शाहिद अली, जगजीवन, वीरेंद्र, भार्गव, पराग, इरफान, यूनुस , शीशपाल ने माला पहनाकर तीनों पदाधिकारियों का स्वागत किया।







