क्राइम : भुट्टा बास में पहुंची 12 थानों की पुलिस, चलाया सर्च ऑपरेशन - Nidar India

क्राइम : भुट्टा बास में पहुंची 12 थानों की पुलिस, चलाया सर्च ऑपरेशन

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

सदर थाना क्षेत्र के भुट्‌टा बास में रविवार को हुए विवाद के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 12 थानों की पुलिस एक साथ इलाके में पहुंची, तो लोग सकते में आ गए। अफरा-तफरी सा माहौल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो गुटों में मारपीट की सूचना के बाद यहां पर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे थे।

पुलिस टीम ने डॉग स्क्वॉड, घुड़सवार और ड्रोन की मदद से सघन तलाशी ली। पुलिस को नशे की खरीद-फरोख्त की आशंका थी, इसके चलते पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 30लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही नशीले पदार्थ भी बरामद किए है।

एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के अनुसार इस दौरान 27  बाइक और एक कैम्पर जब्त की है। गौरतलब है कि पुलिस इन दिनों नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने 170 बीएनएस में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 27 बाइक्स को जब्त किया गया। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एक कैंपर भी सीज की गई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *