बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





अल मदद वेलफेयर सोसाइटी की और से पहला रक्तदान शिविर का छींपा सामुदायिक भवन में रखा गया। इस दौरान 101 लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार राजकुमार खड़गावत ने बताया कि अल मदद वेलफेयर सोसाइटी के रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 101 यूनिट ब्लड डोनेट किया। पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के चिकित्सकों ने भागीदारी निभाई।
संस्थान अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने बताया कि सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो प्रदान किए गए । कार्यक्रम में काजी शाहनवाज हुसैन,शहर काजी बीकानेर, स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज, लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी , ज्ञानी बलविंदर सिंह गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रानी बाजार , संदीप थॉमस प्रिंसिपल बीबीएस चर्च जयपुर रोड , पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, संतोषानंद महाराज व सर्व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्था के मो.जुनैद खान, रमजान अली , अकरम जगजोत , सांवर राईका, राजकुमार खड़गावत , इरफान अली भाटी मोहम्मद अयूब लोदा , सद्दाम हुसैन मोहम्मद , अकरम राव , तनवीर खान, पूर्ण सिंह , मोहम्मद असलम , आनंद शर्मा , सलमान रंगरेज , राहुल सुथार , मोहम्मद अनवर अनीश उस्ता सहित लोगों ने भागीदारी निभाई।
खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोयब भाई, जमीअत ऑल मा ए हिन्द के इमरान, टीम रियाद से फरियाद अली खान, टीम फिक्र ए मिल्लत बल्ड हेल्पलाइन सोसायटी से बबलू कायमखानी, आबिद राठौड़, सिकन्दर राठौड़, अबरार कायमखानी, साबिर राव, अब्दुल रहीम नागौरी, आसिफ उस्ता, असहाय सेवा संस्थान बीकानेर के पदाधिकारी सेवादार सहयोग भी सक्रिय रहे।







